अल्मोड़ाउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेशदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पुलिसपौड़ी गढ़वाल

Uttarakhand News: दो तरफा तालमेल के लिए होगी कसरत तेज

Uttarakhand News:चिंतन शिविर के आखिरी दिन कई कार्यक्रमों पर हुआ विचार

Uttarakhand News: देहरादून। केंद्र और राज्यों के बीच तालमेल को और मजबूत करने के लिए आने वाले दिनों में कसरत तेज होगी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने आने वाले दिनों में कई कार्यक्रम प्रस्तावित किए हैं। राज्यों से भी इन कार्यक्रमों में भागीदारी की अपील की गई है। चितंन शिविर के दौरान सामाजिक न्याय और अधिकारिता सचिव अमित यादव ने बताया कि आने वाले दिनों में सोशल वेलफेयर चर्चा जैसे कार्यक्रम में उद्यमियों के साथ विमर्श होगा। भिक्षावृत्ति पर प्रभावी अंकुश के लिए विशेषज्ञों के साथ चर्चा भी होनी है। इसके अलावा, नशा मुक्ति अभियान के पांच साल पूरे होने से लेकर वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित कार्यक्रमों पर भी विचार हुआ है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री की अगुवाई में राज्यों के साथ तिमाही में समन्वय बैठक आयोजित करने पर भी चर्चा हुई है।

Uttarakhand News:  दिव्य कला मेलों पर राज्य भी करें पहल

चिंतन शिविर के सत्रों में केंद्र सरकार के दिव्य कला मेलों की सफलता पर भी बात हुई। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 से यह आयोजन शुरू किया गया है। अभी तक 25 मेलों का आयोजन किया जा चुका है। इन मेलों के जरिये दिव्यांगों के स्तर पर निर्मित वस्तुओं की बिक्री के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाता है। अभी तक इन मेलों से दो हजार दिव्यांगों को लाभ मिला है और 20 करोड़ की कमाई हुई है। उन्होंने राज्यों से अपील की कि वे भी दिव्य कला मेलों की अपने यहां पहल करें। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल ने भी दिव्यांग कल्याण की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

Uttarakhand News:  स्पेशल स्कूल के बच्चों ने जीता सबका मन

चिंतन शिविर के समापन कार्यक्रम में एनआईवीएच के स्पेशल स्कूल के बच्चों ने सभी का मन जीत लिया। शुभांगी, शिवाशीष और वैष्णवी थापा ने इस मौके पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। केंद्रीय मंत्री समेत अन्य राज्यों के मंत्रियों व अन्य अतिथियों ने बच्चों की भरपूर सराहना की। मंत्री ने अपने संबोधन में इन बच्चों का खास तौर पर जिक्र किया। एनआईवीएच के साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट शिविर के दूसरे दिन भी सभी सत्रों में सक्रिय रहे। उन्होंने साइन लैंग्वेज में वक्ताओं की हर बात को उपस्थित लोगों के सामने रखा।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button