Uttarakhand News: डॉ. धन सिंह रावत ने राठ क्षेत्र में किया शिलान्यास एवं लोकार्पण
Uttarakhand News: संबंधित अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश भी दिए ।

Uttarakhand News: श्रीनगर । उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बुधवार को श्रीनगर विधानसभा के राठ क्षेत्र में रहे जहां उन्होंने करोड़ों रुपए के शिलान्यास ,लोकार्पण करने के साथ-साथ कई कार्यो के निरीक्षण भी किये उन्होंने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश भी दिए ।
डॉ.धन सिंह रावत ने बुधवार को सबसे पहले राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैंस्वाड़ा पौड़ी गढ़वाल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया उन्होंने स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद किया उसके बाद ग्राम डोबरी में सड़क से भैरव मन्दिर तक सी० सी० मार्ग, इण्टरलाकिंग टाइल्स से रास्ता निर्माण कार्य एवं ग्राम मोल्खाखाल टीला मोटर मार्ग से डोबरी ग्राम तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया तत्पश्चात राजकीय प्राथमिक विद्यालय टीला में एक अतिरिक्त कक्षा-कक्ष / बाल वाटिका के निर्माण कार्य का, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टीला में नवीन बालक बालिका शौचालय निर्माण कार्य का, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टीला में मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया एवं राजकीय इण्टर कालेज टीला का मरम्मत / अनुरक्षण के कार्य का लोकार्पण भी किया ।
उन्होंने श्रीनगर विधानसभा के ग्राम टीला से टीला हाईस्कूल तक मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय टीला में नवनिर्मित भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया साथ ही श्रीनगर विधानसभा के स्यौली मल्ली गांव में सड़क मार्ग सुधार कार्य और बाल वाटिका के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया इस अवसर पर डॉ. धन सिंह रावत ने कहा इन योजनाओं से बच्चों को बेहतर परिवेश मिलेगा और गांवों की कनेक्टिविटी सशक्त भी होगी और कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास के उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रही है और ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक भी विकास कार्य को पहुंचाने का कार्य कर रही है इस अवसर पर उत्तराखंड सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष मातवर सिंह रावत, पौड़ी जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत , पैठानी मंडल अध्यक्ष विजय रौथाण, वीरेंद्र रावत, गणेश राठी, सुखदेव चौधरी आदि मौजूद रहे – गणेश भट्ट , जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, पौड़ी गढ़वाल ।
ये भी पढ़ेंः https://voiceofuttarakhand.com/uttarakhand-news-mock-drill-monitored-from-state-emergency-operations-centre/