Uttarakhand News: यूएई एवं उत्तराखण्ड के मध्य हुई चर्चा
Uttarakhand News: स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने माजिद अलनेखैलावी को बताया कि उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के सफल आयोजन के उपरांत राज्य एक नए निवेश गंतव्य के रूप मे ं उभरा है।

Uttarakhand News: देहरादून। नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड निवास मंे मंगलवार को यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) दूतावास मंे डिप्टी चीफ ऑफ मिशन श्री माजिद अलनेखैलावी ने उत्तराखण्ड के स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा से मुलाकात की। इस मुलाकात मंे उत्तराखण्ड और यूएई के बीच निवेश के संभावित क्षेत्रो ं पर विचार-विमर्श किया गया। स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने माजिद अलनेखैलावी को बताया कि उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के सफल आयोजन के उपरांत राज्य एक नए निवेश गंतव्य के रूप मे ं उभरा है। उत्तराखण्ड राज्य मे ं बेहतर कानून व्यवस्था, सुदृढ़ आधारभूत ढांचा, सुविधायुक्त सड़क संपर्क और अनुकूल नीतिगत माहौल ने देश और विदेश के निवेशको ं का विश्वास अर्जित किया है।
अजय मिश्रा ने माजिद अलनेखैलावी को उत्तराखण्ड मे ं संभावित निवेश एवं रोजगार के क्षेत्रो ं, जैसे वैकल्पिक ऊर्जा, रिन्यूएबल एनर्जी, नॉलेज सिटी इत्यादि के लिए परस्पर सहयोग की संभावनाओ ं की जानकारी दी। उन्हांेने राज्य मंे महत्वपूर्ण कॉरिडोर परियोजनाआंे की जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड मंे कॉरिडोर परियोजनाआंे मंे निवेश के लिए अपार सम्भावनाएंे है। इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य मं पर्यटन, वेलनेस, बायोटेक्नोलॉजी, फूड प्रोसेसिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, रोड़ कनेक्टिीविटी और अवस्थापना विकास, महिला समूह द्वारा स्थानीय उत्पादनांे पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रस्तुतीकरण दिया गया।