Uttarakhand News: देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में हेली कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है. ताकि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से हर शहर के लिए हेली सेवाओं का संचालन किया जा सके. इसके लिए तमाम जगहों पर हेली सेवाओं के संचालन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
इसके अलावा अब राज्य सरकार देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से प्रदेश के चार शहरों गौचर, चिन्यालीसौड़, पंतनगर और नैनीसैनी के लिए 12 सीटर विमान चलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है.
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 15 नवंबर को शासन के उच्च अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री आवास में बैठक की थी. उस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण को इस बाबत निर्देश दिए थे कि देहरादून से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट चलाये जाएं. इसके संचालन के लिए जल्द से जल्द निविदा और अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी की जाए.
सीएम धामी के निर्देश के बाद यूकाडा ने चार स्थानों के लिए 12 सीटर विमान के संचालन संबंधित टेंडर निकाल दिए है, जिसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन शहरों के लिए छोटे विमान का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, ज्यादा जानकारी देते हुए नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की सीईओ सोनिका ने ईटीवी भारत को बताया कि देहरादून से गौचर, चिन्यालीसौड़, पंतनगर और नैनीसैनी के लिए फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट चलाई जाने पर जोर दिया जा रहा है. इसके संबंध में टेंडर प्रक्रिया निकल गई है. इसके बाद इन चारों जगहों के लिए 12 सीटर विमान के संचालन की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
इसके अलावा देहरादून सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से कुमाऊं क्षेत्र के दो शहरों नैनीताल और बागेश्वर तक हेली सेवा के संचालन की कार्रवाई चल रही है. इसके साथ ही सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से गढ़वाल क्षेत्र के दो शहरों पौड़ी और हरिद्वार के लिए भी हेली सेवाओं का संचालन किया जाना है. ऐसे में यूकाडा कोशिश कर रहा है कि जल्द से जल्द हेली सेवाओं का संचालन शुरू कर दिया जाए.