बिंदाल नदी में जाली तोड़कर लोग फेंक रहे कूड़ा
देहरादून : देहरादून के बिंदाल नदी ने डरावना रूप ले लिया है। या यूँ कहे कि यहाँ के लोगों ने ही इस नदी को ये भयावह रूप दे दिया है। उत्तराखंड सरकार द्वारा बिंदाल और रिस्पना को स्वच्छ करने कि बात लगातार कही जा रही है, लेकिन नदियों की तस्वीरें कुछ और ही बयाँ कर रही हैं।
एक ओर जहाँ कुछ लोग इन नदियों को स्वच्छ रखने की मांग उठा रहे हैं, वहीँ दूसरी ओर कुछ लोगों ने बिंदाल नदी को कूड़ा डंपिंग जोन बना दिया है। नदी में लोग कूड़ा न डाले इसके लिए कई जगह बिंदाल नदी पर जाली भी लगाईं गई है।
लेकिन लोग अपनी हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं हैं। और जाली तोड़कर नदी में खुलेआम कूड़ा फेंक रहे हैं। नदी में कूड़ा फेंकने से आसपास के इलाके में इसके दुर्गन्ध से लोगों का हाल बेहाल है।
साथ ही यहाँ से गुजरने वाले लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मामले में स्थानीय लोगों द्वारा कई बार पार्षद, विधायक, और नगर निगम से इसकी शिकायत की जा चुकी है।
लेकिन इसको लेकर अभी तक किसी भी स्तर पर कोई कार्यवाई नहीं की गई है। जिसके बाद बिंदाल नदी को लेकर इस तरह की अनदेखी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।