उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ़बारी के बाद मौसम में ठंड में बढ़ोतरी हो गयी है। राज्य के कई इलाकों में बर्फ़बारी शुरू होते ही वहां के मनमोहक दृश्यों की तस्वीरें सामने आ रही है।
केदारनाथ धाम में दोपहर से जमकर बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ में नई बर्फ लगभग चार इंच तक जम गयी है।
वहीं, द्वितीय केदार व तृतीय केदार में भी बर्फबारी हुई है। यमुनोत्री धाम, औली और चमोली के भी कई इलाकों में बर्फबारी से ठंड पड़ रही है। हर्षिल में सीजन का पहला हिमपात हुआ।
औली में भी बर्फबारी से वहां का तापमान अधिकतम नौ डिग्री और न्यूनतम माइनस दो है। बदरीनाथ धाम में तापमान अधिकतम तीन डिग्री और न्यूनतम माइनस चार पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।