Uttarakhand Lok Sabha Election Live: आज उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव(Uttarakhand Lok Sabha Election Live) के पहले चरण में पांच सीटों में मतदान जारी है। आगे पढ़ें राज्य के जिलों में कितने प्रतिशत लोग मतदान दे चुके हैं।
03:50 PM,19-APR-2024
उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 45.53 प्रतिशत की हुई वोटिंग
नैनीताल49.94
हरिद्वार 49.62
अल्मोड़ा 38.43
टिहरी 44.95
गढ़वाल 42.12
02:31 PM, 19-APR-2024
जनपद हरिद्वार में 01 बजे तक 44.00 और देहरादून जिले की तीन विधानसभा को जोड़कर पूरे हरिद्वार लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 39.41 प्रतिशत मतदान हुआ। हरिद्वार ग्रामीण में सबसे ज्यादा 48.55 प्रतिशत व ऋषिकेश विधानसभा में सबसे कम 32.80 मतदान हुआ है।
01:52 PM, 19-APR-2024
रुड़की में राजकीय इंटर कॉलेज में हंगामा हो गया। मतदान के लिए आई एक महिला ने चुनाव अधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगाया।
01:36 PM, 19-APR-2024
नैनिताल जिले में हुआ सबसे ज्यादा मतदान
राज्य में पांचों सीटों पर एक बजे तक 37.33% मतदान हुआ हैं
नैनीताल – 40.56%
हरिद्वार – 39.41%
अल्मोड़ा – 32.60%
टिहरी – 35.29%
गढ़वाल – 36.60%
01:28 PM, 19-APR-2024
उत्तराखंड में पांचों सीटों पर एक बजे तक 37.33% मतदान हुआ। 12 से 13 स्थानों पर मतदान का बहिष्कार किया गया है।
01:15 PM, 19-APR-2024
रुद्रप्रयाग जिले में एक बजे तक 40 फीसदी मतदान हो गया है। जिले में रुद्रप्रयाग विस में 40.5 और केदारनाथ में 42 फीसदी मतदान हो चुका है।
12:38 PM, 19-APR-2024
जनपद हरिद्वार में 11:00 बजे तक का मतदान
हरिद्वार 20.03%
रानीपुर 27.42%
ज्वालापुर- 28.50%
भगवानपुर 31.21%
झबरेडा 31.68%
पिरान कलियर 24.29%
रूड़की 20.94%
खानपुर- 31.12%
मंगलौर 27.75 %
लक्सर 29.74%
हरिद्वार ग्रामीण 33.23%
कुल मतदान- 27.75%
11:31 AM, 19-APR-2024
टिहरी – 23.23%
गढ़वाल – 24.43%
अल्मोड़ा – 22.21%
नैनीताल – 26.46%
हरिद्वार – 26.47%
11:13 AM, 19-APR-2024
राजधानी देहरादून में ऑक्सीजन के पोर्टेबल सिलिंडर के साथ वोट डालने पहुंचे कर्नल आर के टंडन।
10:13 AM, 19-APR-2024
मतदाता ने ईवीएम का विरोध कर मशीन नीचे पटकी
हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज में एक मतदाता ने ईवीएम मशीन का विरोध करते हुए पोलिंग बूथ पर रखी मशीन को ही नीचे पटक डाला और जोर-जोर से चिल्लाते हुए ईवीएम मशीन का विरोध करते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने के लिए कहा।
10:00 AM, 19-APR-2024
सुबह नाै बजे तक 10.54 फीसदी मतदान
प्रदेश में सुबह नाै बजे तक सुबह नाै बजे तक 10.54 फीसदी मतदान हुआ है।
टिहरी – 10.23%
गढ़वाल – 9.46%
अल्मोड़ा – 10.13%
नैनीताल – 9.83%
हरिद्वार – 12.49%
09:21 AM, 19-APR-2024
सुबह सात से नौ बजे तक ज़िला देहरादून का वोट प्रतिशत 12.17 रहा
विकासनगर – 13.75
सहसापुर -14.51
धर्मपुर-11.47
रायपुर -12.74
राजपुर 9.0
कैंट -11.34
मसूरी -11.82
डोईवाला- 13.29
ऋषिकेश -11.05
09:17 AM, 19-APR-2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया मतदान
उत्तराखंड में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने अपने-अपने बूथ स्थल पर वोट डाला। वहीं खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के साथ मतदान किया।
09:06 AM, 19-APR-2024
हरिद्वार में नवविवाहित जोड़े ने दिया मतदान
हरिद्वार में एक नवविवाहित जोड़ की कल शादी हुई। जिसके बाद दोनों आज मतदान के लिए सुबह बूथ पर पहुंचें। विकासखंड कोट के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय रणाकोट में दुल्हन सोनाली ने मतदान किया।