उत्तराखंड

उत्तराखंड: नए साल के जश्न में खूब छलके ‘जाम’, 30 करोड़ रुपये की हुई बिक्री

आबकारी विभाग के अनुसार नए साल के जश्न में प्रदेशभर में करीब 30 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई, इस बार वन डे बार लाइसेंस भी खूब बांटे गए।

नए साल के जश्न में शराब की हुई बेतहाशा बिक्री से आबकारी विभाग की चांदी चांदी हो गई। नए साल मनाने उत्तराखंड पहुंचे पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने करीब 30 करोड़ रुपये की शराब का सेवन किया। आबकारी विभाग द्वारा 20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक यानि पुरे 10 दिनों तक बार लाइसेंस की स्वीकृति के लिए पोर्टल को 24 घंटे चालू रखा। जिस दौरान वन डे बार लाइसेंस भी खूब बांटे गए और कुल 329 वन डे बार लाइसेंस स्वीकृत किए गए। इनमें देहरादून में 208 सबसे ज्यादा आवेदन लिए गए। वहीं नैनीताल में 82, हरिद्वार में पांच, अल्मोड़ा में आठ, पौड़ी में 13, टिहरी में 10 वन डे बार की अनुमति दी गई।

नए साल की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड के सभी पर्यटन स्थलों पर तैयारियां पहले से ही शुरू हो गई थी। विभिन्न राज्यों से पहुंचे पर्यटकों की बुकिंग से सभी होटल और रेस्ट्रों फुल बुक रहे। कई जगह बड़े-बड़े आयोजन किये गए थे जिसको लेकर आबकारी विभाग ने भी पहले से ही अपनी तैयारियां जोरो पर शुरू कर दी थी। आमतौर पर न डे बार लाइसेंस पर पाबंदी रहती थी। लेकिन कुछ खास मौकों के लिए यह जारी रहा। जिसका पूरा लाभ कारोबारियों ने लिया और नए साल के पहले दिन से ही खूब वनडे बार लाइसेंस के लिए आवेदन दिए।

अधिकारियों के अनुमान के अनुसार नए साल की पूर्व संध्या पर ही प्रदेशभर में करीब 30 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई। यह आंकड़ा केवल अंग्रेजी शराब की बिक्री का बताया जा रहा है। जबकि, देसी मदिरा की बिक्री इससे अलग बताई जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button