उत्तराखंड: केदारनाथ और बद्रीनाथ की सुरक्षा में ITBP हुई तैनात
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के हिमवीर संभालेंगे अब शीतकाल में बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में सुरक्षा का जिम्मा। दोनों धामों में एक-एक प्लाटून हुई तैनात।
केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद आइटीबीपी के जवान अब उत्तराखंड के प्रमुख धाम केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा का जिम्मा सभालेंगे। केदारनाथ धाम में ITBP की एक प्लाटून तैनात कर दी गई है। ITBP के जवान अब अगली यात्रा के शुरू होने तक केदारनाथ और केदारपुरी की सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगी।
बता दें कि चमोली जिले के कई क्षेत्र चीन सीमा से सटे हुए है। और सिमा पर अक्सर चीन की घुसपैठ की कोशिशें रहती है। इसके अलावा बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने के सिंहासन पर नारायण विराजमान रहते हैं और दीवारों पर सोने की परतें भी लगाई गई हैं। साथ ही केदारनाथ धाम में भी सोने की परतें लगाई हुई है और शीतकाल सत्र में कप्पत बंद होने की स्तिथि में दोनों ही धामों की सुरक्षा बेहद अहम होती है।
जिसको देखते हुए केदार-बद्री के अध्य्क्ष अजेंद्र अजय ने मंदिर व् स्वर्णमंडित गर्भगृह की सुरक्षा के साथ ही कई अरबों रूपए के चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो की सुरक्षा के दृष्टिगत केंद्र सरकार को दोनों धामों में ITBP की एक प्लाटून तैनात करने हेतु पत्र लिखा था जिसको लेकर केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गयी है। बता दें की दोनों धामों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत भी निर्माण कार्य चल रहे है।
जिसके तहत केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद आइटीबीपी की एक-एक प्लाटून दोनों धाम की सुरक्षा में लग गई है।आइटीबीपी की एक प्लाटून जिसमे 24 जवानों, अधिकारियों संग 30 लोग धाम पहुंचेंगे। वही दोनों धामों में पहुंचते ही जवानो ने मंदिर क्षेत्र व् उसके आस-पास के इलाकों में गश्त भी शुरू कर दी।