Uttarakhand : राज्य मे घूमने आने वाले लोगों के लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण है। बता दें कि उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों में डस्टबिन या कचरा बैग रखना अनिवार्य हो गया हैं अन्यथा चालान भी काटा जाएगा।
दरअसल उत्तराखंड में प्राकृतिक स्वच्छता और सौंदर्य को बनाए रखने के लिए पर्यटकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान इस दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके तहत अब उत्तराखंड में यात्रा करने वाले पर्यटकों और टूर ऑपरेटरों के वाहनों में डस्टबिन या कचरा बैग रखना अनिवार्य होगा।
इसे भी पढ़े – https://voiceofuttarakhand.com/haridwar-news-haridwar-murder-case-life-sentence-of-all-three-accused-remains-intact/
जानकारी के अनुसार,उत्तराखंड परिवहन विभाग ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्तों को सूचित किया है कि चारधाम यात्रा के दौरान राज्य में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों में डस्टबिन और कचरा बैग रखा होना चाहिए। यह कदम सड़कों पर कूड़ा फैलने से रोकने के लिए लिया गया है।
Uttarakhand : पालन न करने पर दिए चालान के निर्देश
उत्तराखंड में हर साल लाखों लोग पर्यटन और तीर्थ यात्रा के लिए आते हैं, जिससे राज्य की प्राकृतिक स्वच्छता और सुंदरता पर असर पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने अब यात्रा करने वाले पर्यटकों और टूर एंड ट्रैवल्स ऑपरेटर्स के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
वहीं निर्देशों के तहत पर्यटकों और टूर ऑपरेटरों को अपने वाहनों में गार्बेज बैग या डस्टबिन रखना अनिवार्य होगा ताकि राज्य की स्वच्छता और प्राकृतिक सुंदरता बनी रहे। हालांकि पहले भी ऐसा आदेश दिया गया था लेकिन अब इसे पूरी तरह लागू किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा हैं कि उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की जाए। यदि किसी वाहन में डस्टबिन या कचरा बैग नहीं पाया जाता तो उसका चालान किया जाए।