उत्तराखंड बनने जा रहा है देश का पहला टनल पार्किंग शुरू करने वाला राज्य
पहाड़ों में काफी लम्बे समय से पार्किंग की समस्या रही है और अभी तक इससे निजात पाने का कोई रास्ता नहीं मिल पाया है | अब इसी समस्या से निजात पाने के लिए राज्य सरकार प्रदेश में टनल पार्किंग शुरू करने की योजना बना रही है इसके लिए प्रदेश में कुल 180 पार्किंग स्टेशन्स चिन्हित किये गये हैं |
क्या कहते हैं पर्यावरणविद ?
राज्य और देशभर के कई पर्यावरणविदों ने कहा है की ये उत्तराखंड के लिए महाविनाशकारी सिद्ध हो सकता है क्योंकि उत्तराखंड के कई इलाके भूस्खलन के लिए बेहद संवेदनशील हैं और पहले ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण अपने चरम पर है ऐसे में टनल पार्किंग का निर्माण करना मुसीबत को और बढा सकता है | हालाँकि उत्तराखंड सरकार का कहना है की हम ये प्रोजेक्ट पर्यावरण और पर्यावरणविदों की देखरेख में करेंगे |
क्या होंगी कठिनाइयाँ ?
इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए सबसे पहले केन्द्रीय वन पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति आवश्यक है बिना पर्यावरण मंत्रालय की स्वीकृति के यह कार्य असंभव है | इसके अलावा टनल खोदने के बाद जमा हुए मलबे का निस्तारण भी बड़ी चुनौती बन सकता है |