देश में एक बार फिर कोविड की जाँचो को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे। केरल में मिले पहले कोविड के नए वेरिएंट JN.1 के बाद अब दिल्ली में भी इस वेरिएंट का मामला सामने आया है। दिल्ली में मिले पहले मामले के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो गया है और जिन भी मरीज़ो को खांसी, जुखाम जैसी समस्याएं है उनकी कोविड जाँच तेज़ करने के निर्देश दिए गए है। हालांकि उत्तराखंड राज्य में अभी कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन सतर्कता के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयारी कर रहा है।
प्रदेश में रोज़ाना 80 के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। फिलहाल अभी तक भेजे गए सभी सैंपलों की रिपोर्ट नेगटिव आई है। जानकारी अनुसार जाँचों की संख्या में और तेज़ी लाई जाएगी और ज्यादा संदिग्ध मरीज़ो पर नज़र रखी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी लोगों से यह अपील की जा रही है कि कोविड के नए वेरिएंट को लेकर सतर्कता बरतें। जो भी सावधानियां पहले कोविड के समय रखी जा रही थी, उन्हीं का पालन करना फिर शुरू करें।