उत्तराखण्ड सरकार ने वित्त विभाग के आई.एफ.एम.एस. सिस्टम को मोबाइल एप में लांच किया
उत्तराखण्ड सरकार के वित्त विभाग द्वारा विकसित आई.एफ.एम.एस. सिस्टम अब मोबाईल एप में भी उपलब्ध है। इस एप के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य के सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी अपने वित्तीय मामलों का ऑनलाइन प्रबंधन कर सकते हैं।
उत्तराखण्ड सरकार ने वित्त विभाग के आई.एफ.एम.एस. सिस्टम को मोबाइल एप में लांच कर दिया है। इस एप को Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस एप के माध्यम से आहरण वितरण अधिकारी ऑनलाईन ही समस्त प्रकार के देयकों के भुगतान को स्वीकृत / अस्वीकृत कर सकते हैं। इसी प्रकार कार्मिक एवं अधिकारी द्वारा समस्त प्रकार के अवकाश का आवेदन एवं अधिकारी द्वारा कार्मिक के अवकाश को ऑनलाईन ही स्वीकृत/अस्वीकृत किया जा सकता है ।
समस्त कार्मिकों की ए.सी. आर. का मुल्यांकन भी उक्त एप के माध्यम से किया जा सकता है एवं कार्मिक अपने विभिन्न दावों जैसे यात्रा भत्ता, जी.पी.एफ., एल.टी.सी., चिकित्सा प्रतिपूर्ति, टी.टी.ए. आदि का आवेदन उक्त एप के माध्यम से भी कर सकते हैं। इसी प्रकार कार्मिक अपनी वेतनपर्ची, एन.पी.एस. पर्ची, जी.पी. एफ. पर्ची आदि का विवरण भी देख सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, सरकार ने ई-पेंशन मॉड्यूल भी विकसित किया है। इस मॉड्यूल के माध्यम से अब कार्मिक सेवानिवृत्ति से पूर्व अपने सेवानिवृत्त लाभ हेतु आईएफएमएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन ही आवेदन कर सकते हैं।