लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपनी एक इच्छा जाहिर करी है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने पहली बार अपने बेटे को हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की बात कही है हालांकि उन्होंने अपने दोनों बेटों में से किस बेटे के लिए टिकट की मांग कर रहे है यह बात सामने नहीं आ पाई है। अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि टिकट किसको मिलना है यह बात कांग्रेस पार्टी ही तय करेगी लेकिन उनकी इच्छा है की उनके बेटे को टिकट मिले।
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम ने अपने मन की बात बताते हुए कहा है कि टिकट किसको देना है यह पार्टी नेतृत्व तय करेगी, जो लम्बे समय से तैयारी कर रहे है उनको उनका पुरस्कार मिलना चाहिए। लेकिन उनके मन में यह बात जरूर है की उनका बेटा भी काफी समय से पार्टी व संगठन की मजबूती के लिए काम कर रहा है। इसलिए उनकी इच्छा है की उनके बेटे को हरिद्वार से टिकट मिले। वह पार्टी से कहना चाहते है कि उनके बेटे को चुनाव लड़ाया जाए। बाकि हरिद्वार की जनता और पार्टी का जो भी निर्णय होगा वह अंतिम होगा।