उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव(Chief Secretary) राकेश शर्मा के खिलाफ हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में वोटों की खऱीद करके क्रास वोटिंग कराने के मामले में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें एक विधायक को भी नामजद किया गया है।
समचार एजेंसी एएनआई के अनुसार हिमाचल के बालूगंज थाने में यह एफआईआर दर्ज कराई गई है। यहां बता दें कि पूर्व मुख्य सचिव(Chief Secretary) राकेश शर्मा के पुत्र चैतन्य शर्मा हिमाचल की गरगेट सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। उन्होंने राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ वोटिंग की थी। इस मामले में कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौर की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है।
भारतीय दंड संहिता की धारा 171 सी और ई के साथ ही 120 बी के साथ ही पीसी एक्ट की धारा 7 और आठ के तहत दर्ज इस एफआईआर में राकेश शर्मा के साथ ही एक निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा को भी आरोपी बनाया गया है।
यहां बता दें कि हिमाचल में कांग्रेस के बागी विधायकों के साथ ही भाजपा के कुछ विधायकों को उत्तराखंड के ऋषिकेश में भेजा गया है। ये सभी कड़ी सुरक्षा के बीच यही जमे हुए हैं।