उत्तराखंड: राम मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह, उत्तरायणी के कार्यक्रम होंगे अयोध्या थीम पर
सीएम धामी ने दिए निर्देश, उत्तरायणी पर होने वाले कार्यक्रमों को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की थीम पर किए जाएं आयोजित साथ ही हर घर मनाएं दीपोत्सव।
वर्षों के इंतज़ार के बाद राम भक्तों का इंतज़ार खत्म हो रहा है। अयोध्या में राम मंदिर का उद्धघाटन 22 जनवरी को किया जाना है ऐसे में न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी इस शुभ अवसर की गूंज उठी है।
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड में भी तैयारियां तेज हो गई हैं। सीएम धामी ने अधिकारियों संग बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया रामभजन सुबह उत्तराखंड सचिवालय में भी गूंजा। बैठक में सबसे पहले भगवान राम के भजन सुने। बैठक में सीएम धामी ने निर्देश देते हुए कहा कि उत्तरायणी पर होने वाले कार्यक्रमों को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की थीम पर आयोजित किए जाएं। साथ ही लोगों से अपील की कि वे दीपोत्सव के साथ ही कई आयोजन इस अवधि में करें।
मुख्यमंत्री ने लोगों से प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर घरों में दीपोत्सव की अपील की। साथ ही इस अवधि में कलश यात्राओं के अलावा राम कथा आयोजित करने के साथ ही प्रमुख नदियों के घाटों की साफ-सफाई का अभियान चलाया जाए।
इसके अलावा स्कूलों में राम के आदर्शों पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। सभी शहरी स्थानीय निकायों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी निकायों को ताकीद किया गया है कि नगरों के आसपास मंदिरों और उसके आसपास स्वच्छता कार्यक्रम चलाएं।