अल्मोड़ाउत्तरकाशीउत्तराखंडउधम सिंह नगरटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपौड़ी गढ़वालराजनीतिलोकसभा चुनाव

Uttarakhand Elections: मैं ससुराल नहीं जाउंगी, पहले वोट देकर आउंगी…शादी के जोड़े में वोट देने पहुंची दुल्हन

उत्तराखंड की पांचों सीटों पर आज मतदान हो रहा हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में सब बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहा है।

Uttarakhand Elections: आज देश में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान(Uttarakhand Elections) चल रहा है। अपने मत का सही प्रयोग करने के लिए लोग सुबह से लाइनों में लगे हुए हैं। मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। मतदान के दिन ऐसी बहुत सी घटनाएं होती है जिन्हें देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो जाता है। ऐसा ही कुछ उत्तराखंड में भी देखने को मिला है। राज्य में अलग-अलग जगहों पर दूल्हा-दुल्हन एक सजग नागरिक की भूमिका निभाते हुए दिखे। इस दौरान वोट देने की लाइन में शेरवानी पहने दूल्हा और शादी का लाल जोड़ा पहने दुल्हन दिखाई दी। 

नैनीताल में मतदान देने पहुंचा शादीशुदा जोड़ा

नैनीताल जिले के लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र के दैलिया मतदान केंद्र पर एक ऐसा नजारा देखने को सामने आया जहां दूल्हा दुल्हन मतदान स्थल पर पहुंचे। दुल्हन ने मतदान कर इस लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई दुल्हन ने बताया कि इसी रात उसकी शादी हुई है।

काशीपुर में नवविवाहित जोड़े ने निभाई सजग नागरिक की जिम्मेदारी 

काशीपुर के मोहल्ला क़ानूनगोयान के रहने वाले राजीव कुमार की 23 साल की बेटी दीक्षा की शादी देहरादून के रहने वाले अंशुल के साथ हुई है।सुबह विदाई से पहले दीक्षा ने अपने पति अंशुल और अन्य परिजनों के साथ मतदान केंद्र जाकर वोट किया।

पौड़ी की दुल्हन वोट देने पहुंची

पौड़ी जिले के विकासखंड कोट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रणाकोट में भी एक दुल्हन द्वारा मतदान किया गया। इस दौरान दोनों दूल्हा-दुल्हन पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे।

उत्तरकाशी की अराधना वोट देने पहुंची 

उत्तरकाशी जिले के बड़ेथी गांव की दुल्हन आराधना ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी विदाई से पहले मतदान का कर्तव्य निभाया।

टिहरी की दुल्हन ने दिया वोट

जिनकी भी आज शादी है वो पहले वोट देने पहुँच रहे हैं टिहरी से भी दूल्हा-दुल्हन वोट देने मतदान केंद्र पहुंचे थे।

चकराता की दुल्हन पहुंची वोट देने

चकराता क्षेत्र के सीमांत गांव बिजोऊ निवासी दुल्हन शिखा चौहान ने शादी के सात फेरे लेने के बाद विदाई के समय मतदान केंद्र पहुंचकर नई जिम्मेदारी निभाई और वोट दिया।

हरिद्वार में वोट देने पहुंची नव-विवाहिता

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गजीवाली में दुल्हन मीनाक्षी जोशी ने विदाई से पहले परिवार संग मतदान करने पहुंची।

देहरादून में वोट देने पहुंचा दुल्हा

राजधानी देहरादून में केसी पब्लिक स्कूल गोविंदगढ़ में दूल्हा सुमित कुमार परिवार संग वोट देने पहुंचा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button