उत्तराखंड: IFS सुशांत पटनायक के घर भी ED ने मारा छापा, लाई गई नोट गिनने की मशीन
आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर भी ईडी का छापा, बड़ी मात्रा में कैश बरामद होने की आशंका।
उत्तराखंड के बड़े नेता और अधिकारियों के लिए आज एक के बाद एक झटके वाला दिन रहा है। आज ED की टीम ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद के बाद अब आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर भी ईडी ने बुधवार को छापा मारा। छापा मारने के दौरान उनके घर से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद होने पर ईडी ने कैश गिनने के लिए ईडी ने दो काउंटिंग मशीन मंगवाई है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. लेकिन सुशांत पटनायक के घर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
ईडी अधिकारियों ने आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर में रखे सभी दस्तावेज खंगाले हैं। साथ ही अधिकारी सुशांत पटनायक से पूछताछ भी कर रही है। ईडी की टीम पिछले करीब 8 घंटे से लगातार सुशांत पटनायक के घर पर दस्तावेज खंगाल रही है।
उत्तराखंड में महिला से छेड़छाड़ के आरोपों के बाद चर्चाओं में रहने वाले आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक अब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के रडार पर आ गए हैं।
टीम कई घंटों से जांच कर रही है तो दूसरी तरफ कैश बरामद होने के बाद कैश गिनने की मशीन को भी सुशांत पटनायक के घर पर लाते देखा गया है। बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद इन मशीनों को मंगवाया गया है। ईडी की ये छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रही है।