देहरादून राजपुर में मकान गिरने से दो महिलाओंं व एक बच्चे की मौत
उत्तराखंड में लगातार दो दिन हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है वही बात करे तो देहरादून राजपुर रोड़ क्षेत्र में काठ बंगला बस्ती क्षेत्र में यह घटना घटी। एक मकान गिरने से दो महिलाओं व एक बच्चे के दबने से मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर लिए। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार सुबह लगभग चार बजे रायपुर थाना पुलिस को मकान ढहने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद SDRF और थाना पुलिस ने Uttarakhand Disaster की इस घटना को लेकर वहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
10 के बच्चे और दो महिलाओं की हुई मौत
काठ बंगला बस्ती में मकान ढहने की इस घटना में दो महिलाएं और एक 10 दिन का बच्चा मलबे में दब गये। पुलिस के मुताबिक दिनेश नाम के एक व्यक्ति के ऊपर ये कुदरत का कहर टूटा है। इस घटना में दिनेश की 22 वर्षीय पत्नी और 10 दिन के बच्चे की मौत हो गई। साथ ही हल्द्वानी से आई उसकी 26 वर्षीय बहन लक्ष्मी की भी मौत हो गई। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
SDRF जुटा है राहत बचाव कार्य में
उत्तराखंड आपदा की इस घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया और तीनों शवों को मलबे से बाहर निकाल दिया। भारी बारिश के बावजूद SDRF वहां मलबा हटाने के कार्य में जुटी हुई है। साथ ही Uttarakhand Disaster Management की टीम भी मौके पर मौजूद है।