संसद में हुए अभूतपूर्व 146 सांसदों के निलंबन को लेकर उत्तराखंड काँग्रेस ने किया आज राजधानी देहरादून में, प्रदेश काँग्रेस मुख्यालय से राजभवन कूच कर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान काँग्रेस के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए। विरोध प्रदर्शन के दौरान काँग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई ।
इस मौके पर उत्तराखंड प्रदेश काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा की केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है।
वही प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष करण महारा ने कहा 146 सांसदों के निलंबन को कहा की यह लोकतंत्र के इतिहास में एक काला दिन है।
दूसरी तरफ भाजपा ने काँग्रेस पर पलटवार करते हुए तंज किया की काँग्रेस को पहले अपने युवराज राहुल गांधी को समझाना चाहिए।
146 सांसदों के निलंबन को लेकर भाजप और विपक्ष के बीच राजनीति गरमाती जा रही है। जहां इसको लेकर आज काँग्रेस ने पूरे देश में विरोध प्रदर्श किया है तो दूसरी तरफ भाजपा राहुल गांधी द्वारा उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का वीडियो बनाए जाने को लेकर काँग्रेस समेत विपक्ष पर हमलावर है। आने वाले समय में इस मुद्दे के और टूल पकड़ने की संभावना है ।