उत्तराखंड: टिहरी से Congress प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने किया Nomination
Congress प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की मौजूदगी में टिहरी लोकसभा सीट से अपना Nomination किया।
उत्तराखंड की लोकसभा की पांचो सीटों पर प्रत्याशी अपना अपना नामांकन (Nomination) दर्ज करा रहे है। बीजेपी के प्रत्याशियों के बाद अब कांग्रेस के टिहरी लोकसभा सीट (Tehri Lok Sabha seat) से प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला आज अपना नामांकन दाखिल कराया है। नामांकन दाखिल करवाने से पहले कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्य्क्ष करन महारा ने जोत सिंह गुनसोला को पार्टी का अधिकृत सिंबल सौंपा।
इस अवसर पर करन माहरा ने कहा कि आज टिहरी संसदीय क्षेत्र का नामांकन (Nomination) होने जा रहा है। टिहरी में राजा और प्रजा के बीच की लड़ाई है। नामांकन के मौके पर बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं कराई जा रही है क्योंकि इस बार वह नहीं चाहते कि कोई भी कार्यकर्ता अपना बूथ छोड़ें। श्रीदेव सुमन ने इस मिट्टी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। वह राजा की दमनकारी नीतियों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए। ऐसे महान व्यक्तित्व के प्रति लोग इस बार चुनाव में वोट करने जा रहे हैं। जोत सिंह गुनसोला जैसे सरल स्वभाव के व्यक्ति के प्रति लोगों में रुझान है।
वहीं जोत सिंह गुनसोला का कहना है कि वह टिहरी लोकसभा सीट (Tehri Lok Sabha seat) का आधा क्षेत्र कवर कर चुके हैं। इस बीच आम जनमानस और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला है। इस बार टिहरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से परिवर्तन की बयार बहने जा रही है। इस बार इंडिया एयलाइंस देश में अपनी सरकार बनाने जा रहा है।