उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। मार्च के पहले सप्ताह ही मौसम विभाग ने प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार जताए है। मौसम विभाग ने 4 मार्च तक राज्य में मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 1 मार्च से 3 मार्च तक कहीं-कहीं भारी वर्षा.भारी बर्फबारी एवं 3500 मी से अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने चमकने तथा 40 किलोमीटर तक की रफ्तार से झौकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की है
बिक्रम सिंह, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में आज से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से एक मार्च से तीन मार्च तक प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी होगी। एक मार्च को मैदानी और पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि दो और तीन मार्च को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।