उत्तराखंड: सल्ट से भाजपा विधायक (BJP MLA )महेश जीना और देहरादून नगर निगम आयुक्त के झड़प का वीडिओ वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया है। सल्ट विधायक महेश जीना के खिलाफ 147,186,504 और 506 के तहत नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.
भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ की उत्तराखंड ( Uttarakhand) ईकाई ने इस मामले में पत्र लिखकर महेश जीना के व्यवहार को लेकर आपत्ति जताई है। पत्र में उन्होंने लिखा है की जनप्रतिनिधियों का इस तरह का व्यवहार कर्मचारियों और अधिकारियों पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है. उन्हें इस तरह की भाषा और व्यवहार से बचना चाहिए।
यह था मामला
देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर नगर निगम के पुराने ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण की टेंडर प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है। जिसमें भाजपा विधायक (BJP MLA ) के परिचित को किसी वजह से अयोग्य कर टेंडर से बाहर कर दिया गया। नगर निगम ने विधायक के परिचित की फर्म को टेंडर प्रक्रिया से बाहर क्यों किया? यह जानने के लिए विधायक नगर निगम पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने पहले नगर आयुक्त को फोन किया।
विधायक ने बताया नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मुलाकात के लिए भेजा गया या व्यक्ति डिपार्टमेंट का व्यक्ति नहीं था। इसके द्वारा एक जनप्रतिनिधि को नहीं पहचान गया और अभद्रता की गई। मामला जब ज्यादा बढ़ा तो अंदर बैठे नगर आयुक्त के पास मामला पहुंचा। उनके द्वारा भी लगातार बदसलूकी गई। जिसका जवाब लगातार विधायक ने दिया। इसी दौरान हो रही बहस का वीडियो वायरल हो गया।