Uttarakhand : देहरादून। प्रदेश में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई हैं। बता दें कि विद्यालयी शिक्षा विभाग शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए करीब 11 हजार पदों पर भर्ती शुरू करने जा रहा है। जिसके तहत शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को जल्दी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
Uttarakhand : विभाग में कुल 11 हजार पद खाली हैं
शिक्षा विभाग में खाली पड़े पदों को भरने के लिए मंगलवार को विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान प्राथमिक, माध्यमिक, समग्र शिक्षा, प्रधानाचार्यों और चतुर्थ श्रेणी के खाली पदों को भरने के निर्देश दिए गए। वहीं उन्होंने बताया कि विभाग में कुल 11 हजार पद खाली हैं, जिन्हें वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में भरा जाएगा।
इसे भी पढ़े – https://voiceofuttarakhand.com/uttarakhand-news-cm-dhami-pays-tribute-to-mla-shailrani-rawat/
इसमें प्राथमिक शिक्षा में 3900 शिक्षक, माध्यमिक शिक्षा में 1500 सहायक अध्यापक, 700 प्रवक्ता, 650 प्रधानाचार्य, 100 उप खंड शिक्षा अधिकारी, 624 डायट पद, समग्र शिक्षा के तहत सीआरपी-बीआरपी सहित 1500 पद और 2500 चतुर्थ श्रेणी पद हैं।
Uttarakhand : डायट नियमावली जल्द तैयार करने के आदेश
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षकों के खाली पद भरने से प्रदेश में शिक्षक की कमी दूर होगी। समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डायट की नियमावली जल्द तैयार की जाए और विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए।
इसके अलावा, पीएम-श्री और क्लस्टर विद्यालयों की स्थिति, आवंटित बजट के अनुसार खर्च की स्थिति, और प्राथमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं (भवन, कक्षा-कक्ष, फर्नीचर, पेयजल, विद्युतीकरण, भोजनालय, शौचालय) को दुरुस्त करने पर भी जोर दिया गया, ताकि छात्रों को सभी सुविधाओं के साथ उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सके।