उत्तराखंड विधानसभा में चार दिन तक चले बजट सत्र की कार्यवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। बजट सत्र में 2024- 25 एक दिन पहले ही स्थिगित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सत्र को अनिश्चितकाल के स्थगित करने की घोषणा की। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि यह सत्र बेहद कामकाज भरा रहा। इसमें कई विधायक और सूचनाओं पारित की गई. जिसमें बजट विधेयक भी पास किया गया।
बजट सत्र में चार दिन की कार्रवाई के दौरान सदन 28 घंटे 25 मिनट तक चला, जिसमें प्रश्न कल के दौरान 304 सवालों का जवाब दिया गया।
सदन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए विपक्ष के विधयाकों ने बजट पर चर्चा के लिए मौका न देने का आरोप लगाया। विपक्ष के तमाम विधायकों ने आरोप लगाया कि यह उत्तराखंड के इतिहास और संसदीय कार्य प्रणाली के इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है, जब बिना नेता सदन के चर्चा किए विनियोग विधेयक (बजट) पास कर दिया गया।
ये विधेयक हुए पारित
उत्तराखंड बाढ़ मैदान परिक्षेत्रण संशोधन विधेयक-2024
उत्तराखंड लोक सेवा (कुशल खिलाड़ियों के लिए क्षैतिज आरक्षण) विधेयक-2024
उत्तराखंड उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम संशोधन विधेयक
उत्तराखंड पंचायतीराज संशोधन विधेयक-2024
उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक-2024
विनियोग विधेयक-2024