आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी पार्टी पूरी तरह से तैयार दिख रही है। चुनावों के मद्देनज़र बीजेपी का कल से ‘गांव चलो अभियान’ की शुरुवात हो रही है। अभियान को लेकर बीजेपी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर ली गई है। 9 से 11 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में सीएम धामी लोहाघाट विधानसभा के कमलेडी गांव एवं प्रदेश अध्य्क्ष महेंद्र भट्ट बद्रीनाथ विधानसभा के पांडुकेश्वर जोशीमठ में प्रवास करेंगे।
जानकारी अनुसार पार्टी के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता राज्य के सभी 11729 बूथों पर 24 घंटे प्रवास कर वहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं जनता के माध्यम केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे। प्रवास कार्यक्रम के दौरान अन्य लोगों को भी तमाम योजनाओं का लाभार्थी बनाने में सहयोग करेंगे।
गांव चलो अभियान के लिए नेताओं की जिम्मेदारी की तय