उत्तराखंड: PM Modi की रैली के लिए दून पहुंचा BJP का चुनावी रथ
लोकसभा चुनाव के तहत उत्तराखंड में PM Modi के कार्यक्रम के लिए विशेष रथ देहरादून पहुँच गया है। तीन रैलियां आयोजित करने की बन रही है योजना।
उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) को लेकर तैयारी तेज़ी से शुरू हो रही है। सभी राजनीतिक दल अपनाने प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने में जुटी हुई है वहीं जिन प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो चुके है वह अपने अपने क्षेत्रों में जाकर जनता के बीच पहुंच रहे है। इसी बीच बीजेपी ने भी प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की रैली के आयोजन की रूप रेखा तैयार कर ली है।
प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तीन रैलियां होने की संभावना जताई जा रही है। दो रैली गढ़वाल मंडल और एक कुमाऊं मंडल में हो सकती है। खबरों के माने तो हरिद्वार,उधमसिंहनगर व श्रीनगर में प्रधानमंत्री की रैली का आयोजन हो सकता है। फिलहाल अभी इस बात पर मुहर नहीं लगी है।
बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि पीएम मोदी (PM Modi) के रोड शो के लिए विशेष रथ भी बीजेपी कार्यालय पहुंच गया है। उनके कार्यक्रम का दिन और समय जल्द ही तय कर लिया जाएगा। वहीं बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन के दिन उनके साथ मौजूद रहने वाले केंद्रीय मंत्रियों के भी नाम फाइनल कर दिए जाएंगे।