उत्तराखंडदेशराजनीति

उत्तराखंड: लोकसभा सीटों में BJP ने भारी मतों से जीत का बनाया लक्ष्य

पार्टी लोकसभा योजना की बैठक में प्रदेश की हर लोकसभा सीटों पर बीजेपी पार्टी ने इस बार पांच लाख के अंतर से जितने का लक्ष्य बनाया है।

रविवार को बीजेपी पार्टी के दिग्गजों की अध्य्क्षता में पार्टी लोकसभा योजना बैठक का आयोजन किया गया जिसमे बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ मंत्री, नेता आदि मौजूद रहे। इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र बीजेपी ने भी अपनी कमर कस ली है। पार्टी को भारी मतों से जिताने का लक्ष्य इस बैठक में रखा गया। संकल्प को पूरा करने के लिए चलाए जाने वाले अभियानों में पन्ना प्रमुख से लेकर सांसद तक को मैदान में डटने के निर्देश दिए गए। भाजपा ने प्रदेश की हर लोकसभा सीट पर पांच लाख वोटों के अंतर से जितने का लक्ष्य बनाया है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के दिलों को जीता है। और उन्हें विश्वास है की इन लोकसभा चुनावों पर बीजेपी एक बड़े लक्ष्य से जीत हासिल करेगी।

रविवार को चार सत्रों में हुई बैठक में चर्चा की गई। पहले सत्र में प्रदेश के राजनितिक, सामाजिक, प्रशासनिक परिदृश्य पर संगठन और सरकार की भूमिका तय की गई।

दूसरे सत्र में संगठनात्मक तैयारी पर हुआ। जिसमें तय हुआ कि प्रदेश में पन्ना प्रमुख से लेकर संसद तक अभियान चलाया जाएगा।

तीसरे सत्र के तहत केंद्रीय और राज्य के नेताओं के प्रवास एवं यात्राएं, जनसंपर्क अभियान व लाभार्थी सम्मेलन और जनसभाएं होंगी।

चौथे सत्र में प्रचार प्रसार का काम किया जाएगा, जिसमे सोशल मीडिया की भूमिका अहम रहेगी।

हर मोर्चा अपने अपने अभियान को लेकर कार्य्रकमों को 31 मार्च तक जारी रखेंगे।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी की अध्य्क्षता में हुई बैठक में बीजेपी पार्टी की गतिविधियों और सरकार के कार्यो की बारीकियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। बैठक में सीएम धामी द्वारा नकल कानून, धर्मांतरण, निवेशक सम्मलेन आदि के बारे में रिपोर्ट रखी।

पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी का मुख्य लक्ष्य हर बूथ तक पार्टी की गतिविधिया पहुँचाना है। जिसमे पीएम मोदी के मन की बात भी शामिल है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button