देश में सबसे ज्यादा हीट वेव का शिकार बना उत्तराखंड : हिमांचल में नहीं पड़ा कोई फर्क

देहरादून- उत्तराखंड दुनियाभर में मशहूर है अपने पहाड़ों और खूबसूरत दृश्यों के लिए ! यही कारण है की हर साल करोड़ों सैलानी यहाँ घूमने और यहाँ की ठण्ड की मज़ा लेने आते हैं लेकिन जब पृथ्वी पर लगातार क्लाइमेट चेंज जैसी स्थितियां बन रही हों तो ऐसे में खूबसूरत पहाड़ भी इसके आगे अपने घुटने टेकने लगे हैं |

क्लाइमेट चेंज इस समय दुनिया के लिए सबसे ज्यादा सरदर्दी का सबब बना हुआ है और अगर जल्द ही इसका समाधान नहीं खोजा गया तो ये सरदर्दी कोमा में भी ले जा सकती है क्योंकि क्लाइमेट चेंज से बिन मौसम बरसात और बिन मौसम छाँव जैसी स्थितियां बन रही हैं |

देश की संसद में भी इसपर बात हुई थी और इस दौरान केन्द्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी राज्यमंत्री डा. जीतेंद्र सिंह ने बताया की पिछले साल देश में केवल 36 दिन लू चली थी और इस बार ये आंकड़ा 205 पहुँच गया है यानी लगभग 5 गुना, जो की बहुत चिंतनीय विषय है |

सबसे ज्यादा हीट वेव रिकॉर्ड की गई उत्तराखंड में- 

इस साल सबसे ज्यादा हीट वेव उत्तराखंड में (28 बार) दर्ज की गई दूसरे नम्बर पर राजस्थान है जहाँ हीट वेव 26 बार रिकॉर्ड की गई है वहीँ तीसरे नम्बर पर पंजाब और हरियाणा है जहाँ हीट वेव 24 बार रिकॉर्ड की गई है |

पहाड़ी राज्यों में सबसे ज्यादा हीट वेव का रिकॉर्ड किया जाना वास्तव में चिंतनीय विषय है |

किस पैमाने पर दर्ज की जाती है हीट वेव- 

दरअसल हीट वेव हवा में मौजूद गर्मी का तापमान है जो इंसानी शरीर के लिए बहुत खतरनाक है हीट वेव दर्ज की जाती है उस क्षेत्र विशेष के औसत तापमान पर और क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों के लिए इसका तापमान 30 डिग्री और मैदानी क्षेत्रों के लिए इसका तापमान 40 डिग्री तय है तो तापमान तय सीमा से अधिक होने की स्थिति में हीट वेव रिकॉर्ड की जाती है |

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button