UTET आवेदन की तिथि बढ़ी : इस तारिख तक कर सकेंगे आवेदन; परीक्षा की तारिख भी तय
देहरादून- उत्तराखंड शिक्षा पात्रता परीक्षा ( UTET) आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है जो अभ्यर्थी किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे वे अभ्यर्थी अब 4 अगस्त तक आवेदन कर पाएंगे साथ ही आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त कर दी गई है |
इससे पहले आवेदन की तिथि 1 जुलाई से 28 जुलाई थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है बोर्ड की सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया की परीक्षा की तिथि 30 अगस्त को निर्धारित की गई है और इसके लिए परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण भी जल्द किया जायेगा साथ ही अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भी जल्दी ही निर्गत किये जाएंगे |