हरिद्वार नगर निगम बोर्ड की बैठक में हुआ जमकर हंगामा बीजेपी पार्षदों ने दिया धरना
हरिद्वार नगर निगम बोर्ड की बैठक में हुआ जमकर हंगामा बीजेपी पार्षदों ने दिया धरना मेयर पति पर लगाए गंभीर आरोप
हरिद्वार नगर निगम बोर्ड बैठक का इतिहास रहा है कि बिना हंगामे के बैठक संभव नहीं होती आज हरिद्वार नगर निगम बोर्ड की बैठक भी हंगामे की भेंट चढ़ गई
भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में भाजपा पार्षद बैठक के दौरान ही धरने पर बैठ गए बीजेपी पार्षदों का आरोप था कि मेरे पति अशोक शर्मा नगर निगम के कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं वहीं मेयर अनीता शर्मा द्वारा बीजेपी पार्षदों पर ही आरोप लगाया गया कि बीजेपी पार्षद बोर्ड बैठक में हंगामा करते हैं जिस कारण विकास के कार्यों के प्रस्ताव पास नहीं हो पाते
आज नगर निगम बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ बैठक को बीच में ही स्थगित करना पड़ा बीजेपी पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल का कहना है कि नगर निगम बोर्ड की बैठक हुई थी उसमें प्रेम प्रकाश आश्रम का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया था मगर मेयर और मेयर पति द्वारा मिलीभगत करके उस प्रस्ताव को निरस्त करने की बात कही और कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है मगर उनको जानकारी नहीं है कि उस जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन नहीं है इनका कहना है कि पिछली बोर्ड की बैठक में टेंडर प्रक्रिया चल रही थी तब भी मेयर पति द्वारा हंगामा किया गया था हमारा मेयर से कहना है कि उनके पति सड़कों पर कार्य करें ना कि नगर निगम में हस्तक्षेप करें जनता के कार्य मेयर करेगी ना कि मेयर पति इनका कहना है कि मेयर भाजपा पार्षदों पर कार्य ना होने का ठीकरा फोड़ती है और अपने पति का बचाव क्योंकि इनके पति इनकी चलने नहीं देते हैं
नगर निगम की बीजेपी की महिला पार्षद मोनिका का कहना है कि कुछ दिनों पूर्व फूलों के ठेके को लेकर मेयर पति का ऑडियो वायरल हुआ था मेयर पति द्वारा निगम की बैठकों में हंगामा किया जाता है साथ ही टेंडर प्रक्रिया में हस्तक्षेप क्या मेयर अनीता शर्मा खुद सक्षम नहीं है हमारी बातों का जवाब देने के लिए क्यों मेयर के पति अशोक शर्मा हर बात में आगे आते हैं इनका कहना है कि में भी महिला पार्षद हूं और पढ़ी लिखी हूं में अपने पति से सलाह जरूर लेती हूं मगर कार्य जनता का खुद ही करती हूं हम मेयर अनीता शर्मा को सलाह देते हैं अपने पति को आगे ना करें खुद जनता का कार्य करें
बीजेपी पार्षदों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर मेयर अनीता शर्मा का कहना है कि आज हुई बोर्ड की बैठक 26 नवंबर तो होनी थी मगर बीजेपी पार्षदों द्वारा उस दिन भी बैठक नहीं होने दी और आज भी बीजेपी का नगर निगम में बहुमत है इस कारण बीजेपी पार्षद बोर्ड की बैठक नहीं होने देते हमें जनता ने कार्य करने के लिए चुना है ना की बैठक में हंगामा करने के लिए मेयर का कहना है कि मेयर पति द्वारा नगर निगम के कार्य में बाधा नहीं डाली जाती वह जनता की सेवा करने का कार्य करते हैं बीजेपी पार्षद कभी मेयर को बदनाम करने का कार्य करते हैं तो कभी मेयर पति को हम चाहते हैं सभी मिलकर जनता के लिए कार्य करें
मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती का कहना है कि पिछली नगर निगम बोर्ड की बैठक स्थगित हो गई थी आज दोबारा से बैठक की गई मगर कांग्रेस और बीजेपी के पार्षदों द्वारा बैठक में हंगामा किया गया बीजेपी पार्षदों द्वारा मेयर पति को लेकर हंगामा किया गया हमारा कार्य है सरकार द्वारा जो निर्णय लिए गए हैं उसका पालन कराना मेरे द्वारा बैठक में पूरी पारदर्शिता से कार्य किया गया जिसे विकास कार्य होते रहे पूर्व में हुई कई बैठकों में कार्यों को लेकर निर्णय हुए हैं