उत्तराखंडदेशधर्म-संस्कृतिराजनीति

केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे यूपी सीएम योगी, कहा : राष्ट्रीय एकात्मता का प्रतीक है यह तीर्थ स्थल

बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ। विश्व भर में शांति और सुख-समृद्धि की करी कामना। साथ ही कहा की प्रधानमंत्री के निर्देशन में धाम का कायाकल्प हो रहा है। पर्यटन और आस्था को दृष्टिगत रखते हुए यहां जो कार्य हो रहे हैं, उनमें नए भारत की तस्वीर साफ झलकती है। वहीं हमारे तीर्थ स्थल राष्ट्रीय एकात्मता का प्रतीक हैं।

रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केदारनाथ पहुंच कर रुद्राभिषेक पूजा में शामिल होकर बाबा केदार के दर्शन किए। बाबा के धाम पहुंच कर उन्होंने पूरी दुनिया में सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। आपको बता दें की केदारनाथ से पहले उन्होंने सुबह बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। बामणी व माणा गांव के निवासियों ने भी योगी का भव्य स्वागत किया और उन्हें उपहार स्वरूप स्थानीय उत्पाद भेंट किए। वही बाद में यूपी सीएम योगी ने माणा पास स्थित आइटीबीपी की घसतोली चौकी का दौरा कर आइटीबीपी, सेना व बीआरओ के जवान व अधिकारियों का उत्साहवर्द्धन भी किया था।

जैसी ही वह केदारनाथ धाम के हेलीपेड पहुंचे श्री बदरीनाथ-केदारनाथ समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय और तीर्थ पुरोहितों ने योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया। इसके बाद योगी मंदिर समिति के हट में मुख्य पुजारी शिव लिंग से मिले और फिर मंदिर में दर्शन को पहुंचे। करीब पौन घंटे चली पूजा के दौरान योगी ने बाबा का रुद्राभिषेक किया और फिर मंदिर के बाहर नंदी की पूजा कर उन्हें शाल अर्पित किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के दृढ़ संकल्प और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में बदरी-केदार धाम का स्वरूप भव्य होता जा रहा है। इसमें दृष्टि भी है और दूरदर्शिता भी साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में आई त्रासदी के कारण केदारनाथ धाम में हुई तबाही से सभी प्रभावित हुए। अब प्रधानमंत्री के निर्देशन में धाम का कायाकल्प हो रहा है। पर्यटन और आस्था को दृष्टिगत रखते हुए यहां जो कार्य हो रहे हैं, उनमें नए भारत की तस्वीर साफ झलकती है। कहा कि हमारे तीर्थ स्थल राष्ट्रीय एकात्मता का प्रतीक हैं।

केदारनाथ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की विजिटर बुक पर भी अपने विचार लिखे। उन्होंने लिखा- ‘श्री केदारपुरी में देवाधिदेव महादेव श्रीश्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दस वर्ष पूर्व आई त्रासदी को कई पीछे छोड़ते हुए आज केदारपुरी एक नई आभा के साथ नए भारत की तस्वीर प्रस्तुत कर रही है। प्रधानमंत्री की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में नवनिर्माण का कार्य समयबद्ध ढंग से जनआस्था का प्रतीक बन रहा है। मेरी मंगलमय शुभकामनाएं। भगवान केदारनाथ जी की कृपा सदैव बनी रहे। हर-हर महादेव।’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button