यूनिफॉर्म सिविल कोड : विशेषज्ञ समिति को खूब मिल रहे जनता के सुझाव
प्रदेश में यूनिफार्म सिविड कोड यानी ‘समान नागरिक संहिता’ का ड्रॉफ्ट तैयार करने के लिए बनाई गई विशेषज्ञ समिति को अब तक 1000 से ज्यादा सुझाव मिल चुके हैं। विशेषज्ञ समिति ऑनलाइन माध्यमों से मिले इन सुझावों का अध्ययन करने के बाद इनमें से अहम सुझावों को ड्रॉफ्ट में शामिल करेगी। समिति ने कुछ दिन पहले ही वेब पोर्टल जारी कर आम लोगों से सुझाव मांगे थे। आम जन की तरफ से मिल रहे रिस्पांस से समिति के सदस्य उत्साहित हैं। समिति ने सुझाव देने के लिए सात अक्तूबर तक की समयसीमा तय की है। इस समयसीमा के बाद समिति द्वारा सुझावों की छटनी को अंतिम रूप दिया जाएगा जिसके बाद समिति विभिन्न धर्मों, समुदायों आदि के प्रतिनिधियों के साथ–साथ आम लोगों से विचार विमर्श करेगी। इन सब प्रक्रियाओं के बाद ड्रॉफ्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने की घोषणा की है। उन्होंने इसका ड्रॉफ्ट तैयार करने के लिए रिटायर्ड जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। कई दौर की बैठकों के बाद बीते दिनों समिति ने आम जनता के सुझाव प्राप्त करने के लिए एक वेब पोर्टल लांच किया था।