तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की टनल से मिला अज्ञात शव
चमोली : तपोवन स्थित तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की एसटीएफ टनल में एक अज्ञात शव मिला है। शव की जीर्णशीर्ण अवस्था में मिलने के चलते शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वंही शव के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को कंपनी में कार्यरत डॉ सुशील कुमार शर्मा द्वारा थाना जोशमठ को जल विद्युत परियोजना की तपोवन स्थित एसएफटी टनल मे रैणी आपदा से संबंधित एक मानव शव मिलने की सूचना दी गयी। जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर टनल के 590 मीटर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया मानव के शरीर पर सिर नहीं है तथा बायांं हाथ एवं बायांं पैर नहीं है। मृतक मानव अवशेष के शरीर पर काले रंग की पैंट व काले रंग की कपड़े की जैकेट जीणशीर्ण अवस्था में है। मौके पर उपस्थित कंपनी के लोगों से अज्ञात शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया किंतु अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जिसका पंचायतनामा कर डीएनए संरक्षित किया गया है।