विशाल जनसैलाब के साथ बेरोजगार युवाओं ने किया सीएम आवास कूच
विभिन्न विभागों में रोजगार की मांग को लेकर देहरादून में आज फिर बेरोजगार अभ्यर्थियों ने सीएम आवास कूच किया । गांधी पार्क से बेरोजगार युवाओं के विशाल जन सैलाब और सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ ये महारैली सीएम आवास की ओर बढ़ी, कड़कती धूप में नारेबाजी करते युवाओं को प्रशासन ने हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग के जरिये रोक लिया ।
इसके बाद युवाओं ने बैरिकेड्स के आगे ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । प्रदर्शन में बेरोजगार संघ, संयुक्त कनिष्ठ अभियंता, सिंचाई विभाग समेत शिक्षक एलटी, कनिष्ठ सहायक के बेरोजगार अभ्यर्थी संयुक्त रूप से मौजूद थे ।
धरने में मौजूद बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा की पहले युवा आक्रोशित है । सरकार हमें लगातार अनदेखा कर रही है, हमारे तीन युवाओं की तबियत खराब हुई लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा । अब हम पूरी ऊर्जा के साथ लड़ेंगे, सरकार ने अगर हमारी नहीं सुनी तो हम दिल्ली कूच करेंगे ।
बेरोजगार युवाओं को समर्थन देने आए खटीमा विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा की युवाओं का खुलेआम शोषण हो रहा है सरकार की करनी और कथनी में फर्क है । चुनाव से पहले वादे कुछ और फिर चुनाव जीतने के बाद जिस प्रकार युवा सड़कों पर है वो वाकई शर्मनाक है ।
प्रदर्शन में अभ्यर्थी खासे आक्रोशित दिखे, एक महिला तपती धूप में अपने शिशु के साथ प्रदर्शन में मौजूद थी । उन्होने कहा की हमारी बस एक ही मांग है हमें नियुक्ति दी जाए ।