पाकिस्तान में बेलगाम महंगाई से हुई नागरिकों की जेब ढीली
देहरादून -पाकिस्तान में भी आर्थिक संकट आने से लोगन में बदहाली मची हुई है एक-एक चीज को लेकर लोगों को सोचना पड़ रहा है। पाकिस्तान इस वक्त अपने सबसे बुरे आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। पाकिस्तान में सत्ता बदलने के बाद भी महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। बढ़ती महंगाई ने पाकिस्तान में रह रहे लोगों की जेब ढीली कर दी है।बता दें कि एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है पाकिस्तान में शहबाज शरीफ सरकार को सत्ता में आए 45 दिन हो चुके हैं, दिन प्रतिदिन दैनिक जरूरत की चीजें महंगी हो रही हैं और पेट्रोल की कीमतों और बिजली की दरों में बढ़ते दामों के कारण आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई हैं। सरकार को इस स्थाती को गंभीरता से लेने की जरूरत है कि कमजोर अर्थव्यवस्था लोगों के दैनिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निरंतर मूल्य और टैरिफ वृद्धि के संदर्भ में लोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित कर रहा है। आपको बता दें कि नई सरकार की अपेक्षाओं के विपरीत, अस्थिर राजनीतिक व्यवस्था के कारण पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है।