UKSSSC घोटाले की फिर होगी जांच : आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में लगेगी मुहर
बहुचर्चित (UKSSSC) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक लम्बे समय से विवादों में घिरी हुई है वहीं अब एक और जांच शुरू होने जा रही है। आज आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में होने वाली बोर्ड बैठक में इस पर मुहर लग सकती है। दरअसल अभी जांच पूरी नहीं हुई है जिसके चलते अभी भी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कई भर्तियां एसटीएफ जांच के घेरे में हैं। इस कारण से अभी तक ना तो इन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हुआ और न ही आयोग अभी तक इन्हें रद्द करने पर निर्णय ले पाया है।
वहीं, दूसरी ओर कुछ भर्तियां ऐसी भी हैं, जिनका रिजल्ट आयोग को जारी करना था लेकिन आयोग सचिव ने शासन को पत्र भेजकर निर्देश मांगे हैं। इस बीच आयोग के अध्यक्ष पद पर पूर्व आईपीएस अधिकारी जीएस मर्तोलिया की ताजपोशी हो गई। नए अध्यक्ष अब आयोग के गिरे हुए मान को ठीक करने में जुट गए हैं।
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, अध्यक्ष के स्तर से जल्द ही आयोग की सभी भर्तियों की आंतरिक जांच शुरू हो सकती है। मंगलवार को आयोग में बोर्ड बैठक बुलाई गई है, जिसमें आंतरिक जांच के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया जा सकता है। मकसद यह है कि फंसी हुई सभी भर्तियों पर आयोग स्वयं निर्णय ले। दूसरी ओर, आयोग के सॉफ्टवेयर का सिक्योरिटी ऑडिट कराने की भी तैयारी है।