UKSSSC बीपीडीओ भर्ती घोटाला : पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत समेत तीन गिरफ्तार
UKSSSC बीपीडीओ भर्ती घोटाला मामले में एसीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा साल 2016 में कराई गई ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (वीपीडीओ) भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की जांच के क्रम में आज आयोग के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत को गिरफ्तार किया है। उनके अलावा आयोग के पूर्व सचिव मनोहर कन्याल और पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ्तार किया गया है।
आरबीएस रावत राज्य के पूर्व प्रमुख वन संरक्षक (पीसीसीएफ) पद से रिटायर होने के बाद UKSSSC के अध्यक्ष बनाए गए थे। बाद में वे तीरथ सिंह रावत सरकार के दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार बनाए गए थे। भर्ती परीक्षा घोटालों की जांच को मामले में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसटीएफ की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जांच एजेंसियां पूरी निष्पक्षता से अपना काम कर रही हैं। उत्तराखंड के युवा का हक मारने वाले किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि भविष्य की सभी भर्ती परीक्षाएँ स्वच्छ और पारदर्शी हो। उन्होंने कहा कि आज की कार्रवाई इस बात की मिसाल है कि भविष्य में कोई इन परीक्षाओं में गड़बड़ी करने की हिम्मत न कर सके।
कब क्या हुआ
- 6 मार्च 2016 को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (VPDO) चयन परीक्षा आयोजित हुई।
- 13 जिलों के 236 परीक्षा केंद्रों में हुई परीक्षा में कुल 87196 परीक्षार्थी शामिल हुए।
- 30 मार्च 2016 को परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ।
- परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप के बाद 2017 में अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई।
- जांच समिति ने परीक्षा में अनियमितताओं की पुष्टि की जिसके बाद परीक्षा परिणाम निरस्त किया गया।
- वर्ष 2019 में सचिव कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग के निर्देश पर विजिलेंस, देहरादून को जांच सौंपी गई।
- वर्ष 2020 में विजिलेंस ने अनियमितताओं की पुष्टि होने के बाद मुकदमा दर्ज कराया।
- इस साल अगस्त में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ये जांच एसटीएफ को ट्रांसफर की गई।