UKPSC पटवारी – लेखपाल भर्ती घोटाला : STF के रडार पर रुड़की के कोचिंग सेंटर
पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद रुड़की और उसके आसपास के इलाकों में संचालित होने वाले कुछ कोचिंग सेंटर एसटीएफ (STF) के रडार पर आ गए हैं।
एसटीएफ ने इन कोचिंग सेंटरों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। इन कोचिंग सेंटरों के तार इस घोटाले से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
इस बीच एसटीएफ ने पनियाला के एक युवक को संदेह के आधार हिरासत में लिया है। एसटीएफ की टीम युवक को देहरादून ले गई है जहां उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 36 अभ्यर्थियों को नकल कराए जाने की बात सामने आई है। कहा जा रहा है कि इनमें से 31 अभ्यर्थियों को बिहारीगढ़ स्थित एक फार्म हाउस में पेपर हल करवाया गया। एसटीएफ इस मामले से जुड़े अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रही है।
रुड़की के कुछ कोचिंग सेंटरों द्वारा पहले भी भर्ती परीक्षाओं में नकल करवाई थी। साल 2020 में हुई वन विभाग की फॉरेस्ट गार्ड (वन आरक्षी) भर्ती परीक्षा में भी रुड़की के एक कोचिंग सेंचर की भूमिका सामने आई थी।
वहां के एक कोचिंग सेंटर संचालक ने कुछ अभ्यर्थियों को डिवाइस देकर पेपर देने के लिए भेजा था और बाहर से सवालों के जवाब बताए थे।
इस मामले में एसटीएफ ने रुड़की और पौड़ी में मुकदमे दर्ज कराए थे। जांच में पता चला था कि अभ्यर्थियों से पांच से आठ लाख रुपये तक लिए गए थे।
पटवारी भर्ती परीक्षा में अब तक की अपडेट्स
- आठ जनवरी 2023 को उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने 498 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करवाई।
- परीक्षा के लिए 158210 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 114071 ने परीक्षा दी।
- 10 जनवरी को पेपर लीक होने की शिकायत मिली, जिसके बाद एसटीएफ ने जांच शुरू की।
- 11 जनवरी को एसटीएफ ने लक्सर से एक आरोपी राजपाल को हिरसत में लिया।
- 12 जनवरी को मुख्य आरोपी, लोक सेवा आयोग में कार्यरत अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी और उसकी पत्नी समेच चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
- आरोपियों से परीक्षा सामग्री और 50 लाख रुपये बरामद हुए।
- आरोपियों पर हरिद्वार के कनखल थाने में आईपीसी 409, 420, 467, 468, 471, 120-बी और उत्तर प्रदेश उत्तराखंड सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) निवारण अधिनियम 1998 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।
- खुलासे के बाद राज्य लोक सेवा आयोग ने संजीव चतुर्वेदी को सस्पेंड किया।
- 13 जनवरी को परीक्षा रद्द करने के आदेश जारी कई नई तिथी 12 फरवरी 2023 तय की।
यह भी पढ़ें : UKPSC : पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा घोटाले की इनसाइड स्टोरी