UKPSC पेपर लीक मामला : जांच के लिए 8 सदस्यीय एसआईटी गठित
उत्तराखंड लोकसेवा आयोग में पटवारी भर्ती परिक्षा के पेपर लीक मामले की जांच अब उच्च स्तर पर होगी जिसके लिए 8 सदस्यीय एसआईटी की टीम गठित हो गई है ।टीम की प्रभारी के तौर पर एसपी क्राइम रेखा यादव को नियुक्त किया गया है । एसएसपी अजय सिंह ने मामले की तत्काल जांट करने के निर्देश दिए हैं ।
8 जनवरी को हुई पटवारी भर्ती परिक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ पहले ही सात आरोपियों को गिरफ्तार पर चुकी है । जिसमें लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी पर आरोप है की उन्होने अपनी पत्नी ऋतु चतुर्वेदी के साथ पेपर लीक करके परिक्षा देने वाले 35 अभ्यर्थियों को बेचा ।
अब इस पूरे मामले की जांच एसआईटी करेगी ।