यूकेडी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का पुतला दहन किया
आज देहरादून में विधानसभा के सामने उत्तराखंड क्रान्ति दल महिला प्रकोष्ठ के नेतृत्व में बैकडोर भर्ती मामले मे भेदभाव पूर्ण कार्यवाही के विरोध में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का पुतला दहन किया गया । पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की सभी भर्तीयों में सीबीआई जांच की मांग भी की है ।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी द्वारा 2016 से 2022 तक की 250 भर्तियों को रद्द कर दिया गया था विधानसभा अध्यक्ष पर यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने आरोप लगाते हुए कहा की 2016 से पहले की भर्तियों की जांच क्यों नही की जा रही है जब यशपाल आर्य खुद कह रहे हैं कि मेरे कार्यकाल की भर्तियों की भी जांच होनी चाहिए तो क्यों ऋतु खंडूरी जांच से डर रही हैं और किसे बचाना चाहती हैं इन सभी प्रश्नो के उनको जवाब देने होंगे । सेमवाल ने स्पीकर ऋतु खंडूरी पर अपने स्टाफ में दूसरे प्रदेश के लोगों को तैनात करने का आरोप भी लगाया है उनका कहना है की वह अपने स्टाफ में यूपी बिहार पटना के लोगों को तैनात कर रही है क्या उत्तराखंड के लोगों में वो काबिलियत नहीं है उन्हें हमारे टैक्स से वेतन दिया जाता है जिस पर हमारे उत्तराखंड के लोगों का अधिकार है । साथ ही प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुलोचना इष्टवाल ने कहा जिस भी विधासभा अध्यक्ष ने भर्ती करवाई है पहले उन्हे गिरफ्त मे ले तब कारवाई की जाए ।
प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुलोचना इष्टवाल, उपाध्यक्ष उत्तरा पंत बहुगुणा सहीत नेता शिवप्रसाद सेमवाल मौजूद रहे ।