उत्तराखंड में दो सड़क हादसे बागेश्वर और कोटद्वार के रिखणीखाल में 2 की मौत

कोटद्वार के रिखणीखाल ब्लॉक के बसड़ा मोटर मार्ग पर मैक्स सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार शाम करीब 6:30 बजे की है। पांचों लोग बड़ाई गांव से क्रिकेट मैच जीतकर लौट रहे थे। बैरुखाल बैंड के पास सड़क पर गिरे पत्थर से बचने के प्रयास में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर ऊपर से नीचे सड़क की और गिर गई।शाम होने के कारण घटना का पता देर रात चला। रात करीब 10:30 बजे ग्रामीणों ने 108 से घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।

घायल:
राहुल(30) पुत्र लाल बहादुर, निवासी कंदरयी रिखणीखाल।
रोहित (24) पुत्र सतीश चंद्र, निवासी कंदरयी रिखणीखाल।
नितिन(25) पुत्र सतीश चंद्र, निवासी कंदरयी रिखणीखाल।
मृतक:
सत्यप्रकाश(46) पुत्र हीरा लाल। निवासी ग्राम कंदरयी रिखणीखाल।

रमेश चंद्र (52) पुत्र रति राम। निवासी ग्राम आम डंडा पल्ला रिखणीखाल।

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं ताजा मामला बागेश्वर का है, जहां कपकोट क्षेत्र में एक निर्माणाधीन कार्य में लगी एक पोकलैंड मशीन सड़क से अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी, जिसमें दो ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक कपकोट क्षेत्र में एक निर्माणाधीन कार्य में लगी एक पोकलैंड मशीन सड़क से अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। वहीं इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें –  पहाड़ो पर बदला मौसम, बिछी बर्फ की सफेद चादर,केदारनाथ, गंगोत्री सहित मसूरी में हुई बर्फ़बारी

वहीं इस सड़क हादसे में दो ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने 108 के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। जहां दोनो की इलाज के दौरान मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक दोनों युवक उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button