देहरादून के कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत बंधाई मांगने के विवाद को लेकर किन्नरों के दो गुटों में विवाद हो गया। रजनी रावत पर दूसरे गुट की किन्नर के साथ मारपीट के आरोप हैं। पीड़िता ने मामले को लेकर रजनी रावत और उसके गुट के अन्य सदस्यों को लेकर तहरीर दी है।
किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़े
जानकारी के अनुसार पीड़िता निशा चौहान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को वे पित्थूवाला स्टेट बैंक कॉलोनी में बधाई मांगने के लिए गई थी। तभी वहां रजनी रावत गुट के लोग भी आ गए। उन्होंने निशा को वहां देख उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि 30 से ज्यादा लोगों ने निशा को चाय बागान में बांध दिया और उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
पीड़िता ने लगाए कई गंभीर आरोप
निशा ने आरोप लगाया कि रजनी रावत ने अपने गुट के लोगों को फोन कर कहा कि निशा के हाथ पैर तोड़कर वहीं बगीचे में डाल दो। इसके बाद गाड़ी में डालकर निशा को वसंत विहार थाने ले गए। यहां से उसे आईएसबीटी चौकी ले जाया गया। आरोप है कि रजनी रावत भी आईएसबीटी चौकी आईं।
हाईकोर्ट ने दिए थे सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश
रजनी रावत ने निशा को डरा धमकाकर बिना निशा की मर्जी के कागज पर लिखवाया कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। निशा का कहना है कि बीते नौ सालों से उसके साथ रजनी रावत गुट के लोग कई बार मारपीट कर चुके हैं। जिसके बाद हाईकोर्ट की ओर से निशा को सुरक्षा के आदेश भी हो गए थे। बावजूद इसके रजनी रावत के गुट के लोग उसके साथ मारपीट कर चुके हैं।
रजनी रावत के खिलाफ पूर्व में भी पीड़िता करा चुकी है केस दर्ज
बता दें निशा पहले भी रजनी रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा चुकी है। जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर पटेलनगर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि निशा की शिकायत पर रजनी रावत और उसके गुट के लोगों पर केस दर्ज किया गया है। उधर वसंत विहार में इसी तरह की एक घटना सात फरवरी की बताई गई है।