3 किलो चरस के साथ राजकीय पालीटेक्निक के दो कर्मचारी गिरफ्तार, स्कूटी सीज, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज
चंपावत – एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत लोहाघाट पुलिस, एसओजी व एडीटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी। चंपावत एसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि लोहाघाट पुलिस,एसओजी व एडीटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में लोहाघाट के खूना बोहरा के पास से स्कूटी में जा रहे दो लोगों की तलाशी टीम ने ली तो दोनों के पास से 3 किलो 100 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। एसपी पिंचा ने बताया बताया पकड़े गए तस्कर राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट के कर्मचारी हैं। जिनमें से प्रकाश सिंह जाजर देवल जिला पिथौरागढ़ का निवासी है। जिसके कब्जे से डेढ़ किलो चरस बरामद की गई। यह लोहाघाट के राजकीय पॉलिटेक्निक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। तथा दूसरा तस्कर संदीप कुमार खटीमा के भूर महोलिया का का निवासी है। जिसके कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम अवैध चरस बरामद करी गई। यह संविदा कर्मी है एसपी पिंचा ने बताया दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। तथा स्कूटी को सीज कर दिया गया है। दोनों तस्कर लोहाघाट क्षेत्र से खटीमा, उधम सिंह नगर क्षेत्र मैं ऊंचे दामों में बेचने के लिए चरस ले जा रहे थे। एसपी पिंचा ने कहा नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। तथा जिन लोगों से इन्होंने चरस खरीदी थी उनका भी पता लगाया जा रहा है। वहीं एसपी पिंचा ने पुलिस टीम को ₹5000 इनाम देने की घोषणा की है।