ट्रायमफ स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स भारत मे हुई लॉन्च: देखें कीमत, फीचर्स और बहुत कुछ
ट्रायमफ की स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स, 2,62,996 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च।
भारतीय कंपनी बजाज मोटर्स के साथ भारत में मिल कर काम कर रही ट्रायमफ ने स्पीड 400 के बाद अपनी एक और मोटर साइकिल स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स भारत में 2,62,996 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजारों में उतार दी है। ग्राहक इसे 10,000 रुपए की रिफंडेबल राशि के साथ बुक कर सकते हैं। ट्रायमफ ने अलग अलग ग्राहकों की मांग को देखते हुए अलग से बाइक के लिए 25 से ज़्यादा ऐक्सेसरीज़ प्रदान की है।
स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स अपने इंजन को स्पीड 400 के साथ साझा करती है, यह दोनों ही मोटरसाइकिल में ट्रायमफ का टीआर सीरीज़ का इंजन लगा हुआ है। यह लिक्विड कूल्ड इंजन 398.15 सीसी का इंजन 39.5BHP की पावर के साथ 37.5NM का टॉर्क प्रदान करता है, इसे 6 स्पीड गीयरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
ब्रेकिंग के लिए स्क्रैम्ब्लर 400 में स्पीड 400 के मुकाबले 320mm की फ्रन्ट डिस्क और 230mm रियर डिस्क है। स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स मे स्विचेबल ABS की सुविधा प्रदान की गई है।
पहियों के विभाग में स्क्रैम्ब्लर 400 में 17 इंच के टायर आगे और पीछे दोनों तरफ प्रदान किए हैं। वहीं स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स में 19 इंच के टायर आगे तो पीछे 17 इंच के टायर कंपनी की तरफ से आएंगे।
डिजाइन के उद्देश्य से देखें तो स्पीड 400 और स्क्रैम्ब्लर 400 एक्स में कई अन्तर हैं। 400 एक्स में हेड्लाइट ग्रिल, रैडीऐटर गार्ड, स्लिप सीट, हैंडगार्ड, और लंबा फ्रन्ट मडगार्ड प्रधान किया गया है।