फिल्म ‘वीर जारा’ को 18 साल हुए पूरे, प्रीति जिंटा ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
“वीर जारा”! बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और चुलबुली प्रीति जिंटा की ये रोमांटिक फिल्म आज भी लोगों द्वारा खूब पसंद की जाती है। आज इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को रिलीज हुए 18 साल पूरे हो गए हैं। 2004 में आई इस फिल्म की भारतीय पायलट और पाकिस्तान लड़की की इस प्रेम कहानी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
और शाहरुख खान व प्रीति जिंटा की जोड़ी को भी बेशुमार प्यार मिला था। चुकी आज फिल्म की रिलीज के 18 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा कर सभी का शुक्रिया अदा किया है। सबका शुक्रिया ऐडा करते हुए प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर ‘वीर जारा’ का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह शाहरुख खान के पास दौड़कर आती हैं, और उन्हें गले लगा लेती हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रीटी ने यह कैप्शन दिया, “फिल्में थीं, और भी फिल्में होंगी, लेकिन वीर जारा की तुलना किसी से नहीं हो सकती। यश चोपड़ा की फिल्मों के जादू, रोमांस के लिए उनके प्यार और उनके किरदारों की पवित्रता की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। ये उस ओल्ड स्कूल लव में विश्वास करने वालों के लिए, जो किसी को इतना प्यार करना कि कोई सीमा, कोई धर्म और कोई बाउंड्री उस प्यार को अलग नहीं रख सकती। वीर जारा की दुनिया को इतना खास बनाने के लिए आदि चोपड़ा और सभी कास्ट और क्रू को धन्यवाद।“