चन्दनराम दास  खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री  द्वारा उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र भोगपुर (रानीपोखरी) निरीक्षण किया

चन्दनराम दास  खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री  द्वारा उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र भोगपुर (रानीपोखरी) देहादून का निरीक्षण किया गया। भोगपुर के कताई प्रशिक्षण केन्द्र में 18 कताईकर 02 बुनकर वर्तमान में सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। केन्द्र में सभी कताईकर, बुनकरों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। मा0 मंत्री  स्वयं खादी के बहुत जानकार है अतः उन्हें खादी से अगाध लगाव है। उन्होंने घर-घर खादी हर-घर खादी की बात कही और सभी को प्रात्साहित किया।  निरीक्षण से विभाग का मनोबल बहुत बढा। सभी ने हृदय से मा0 मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम में खादी बोर्ड के उपमुख्य कार्यपालक अधिकारी एस0डी0 मासीवाल जी, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी देहरादून डाॅ॰ अलका पाण्डे, डी॰एस॰आई॰  एस0एस0 बोनाल, कताई शिक्षक आशू खण्डूरी, बिक्री सहायक पंकज कुमार, मास्टर क्राफ्टमैन कृष्ण लाल और अन्य लोग शामिल थे। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारियों ने मा0 मंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त किया। द्वारा तागा तथा करघों का उत्पादन बढाने हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये गये ताकि बुनकरों एवं कास्तकारों को इसका लाभ मिल सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button