उत्तरकाशी में हुआ दर्दनाक बस हादसा,26 चारधाम यात्रियों को गंवानी पड़ी अपनी जान
देहरादून – उत्तरकाशी में हुए एक दुखद हादसे से हर किसी के दिलों में दहस्त बैठ गई है। चारधाम यात्रियों से भरी बस रविवार शाम पौने सात बजे 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हैं। 23 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि तीन की अस्पताल में इलाज के चलते मौत हुई। 4 घायलों का इलाज चल रहा है। बस में चालक और परिचालक और मध्यप्रदेश के जिला पन्ना के गांव जखला निवासी 28 तीर्थयात्री सवार थे। आपको बता दें कि हादसा यमुनोत्री हाईवे पर डामटा से करीब 5 किमी दूर रिखाऊं खड्ड क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है। बस हरिद्वार से यमुनोत्री धाम के लिए चली थी। बता दें कि उत्तरकाशी के रिखाऊं खड्ड के समीप जिस स्थान पर मध्य प्रदेश के यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, वहां पर भी सड़क काफी चौड़ी थी। लेकिन सामने से आ रहे वाहन को पास देते समय चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा। बताया जा रहा है कि वाहन तेज गति में था। तेज रफ्तार होने के कारण पास देते समय वाहन सड़क से बाहर निकल गया और गहरी खाई में जा गिरा। 26 तीर्थयात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। पहाड़ी हो प्लेन मार्ग वाहन चलाते समय तेज रफ्तार और थोड़ी सी भी असावधानी जान पर भारी पड़ जाती है। बस में बैठे यात्रियो को या बस चालक को क्या मालूम था हो जायेगा ये हादसा। कि उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ जाएगी।