29 जून से हरिद्वार में लागू किया जाएगा यातायात प्लान
हरिद्वार – यात्रा सीजन मे शहर की अंदरूनी यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए एसपी ट्रैफिक हिमांशु वर्मा और सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह ने आटो-विक्रम और ई रिक्शा संचालकों और यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। एआरटीओ, यातायात पुलिस और सिविल पुलिस अधिकारियों ने यूनियन पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करते हुए यातायात प्लान बनाया है। आपको बता दें कि यह प्लान 29 जून से हरिद्वार शहर में लागू किया जाएगा। बताते चलें कि प्लान के तहत ऋषिकेश से आने वाले ऋषिकेश सेन्टर के सभी विक्रमों को जयराम मोड़ से यू-टर्न लेकर चमगादड़ टापू में पार्क किया जाएगा। भीमगोड़ा ऑटो स्टैंड को भीमगोड़ा से हटाकर चमगादड़ टापू में शिफ्ट किया जाएगा, यहीं से इनका संचालन किया जाएगा।