कावड़ यात्रा से पहले यातायात पुलिस का जारी हुआ ट्रैफिक प्लान
हरिद्वार – आगामी कांवड़ मेले को लेकर प्रशासन की तैयारी जोरों पर है। हर की पौड़ी से सटे बाजारों में लगने वाले जाम से निजात से निजात पाने के लिए बुधवार से शहर में नया ट्रैफिक प्लान लागू किया, तो वही कांवड़ मेले से पूर्व हरिद्वार के बाजारों को अतिक्रमण से मुक्त किए जाने का अभियान भी शुरू हो गया है। हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह और एसपी ट्रैफिक हिमांशु ने संयुक्त रूप से बाजारों का निरीक्षण किया। इस दौरान नए ट्रैफिक प्लान का पालन न करने वाले कई टैंपो और बैटरी रिक्शा चालकों पर कार्रवाई भी गई। हरिद्वार के एसपी ट्रैफिक सुधांशु ने बताया कि हरिद्वार में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है, प्लान का उलंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए पहले हिदायत दी जा रही है, कल गुरुवार से अतिक्रमण करने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।